अमीरों को मिल रहे आरक्षण व एससी एसटी एक्ट के विरोध में जंतर मंतर दिल्ली हुई जनसभा
आरक्षण तथा काले कानून सामाजिक विघटन व देश के लिए पतनकारी साबित हो रहा है दुरुपयोग,
राजस्थान सहित अनेको प्रांतों से भी पहुंचे लोग
दिल्ली जंतर मंतर पर रविवार को वर्तमान अमीरों का पोषक मने आरक्षण तथा एसटी एससी एक्ट के दुरुपयोग वोट बैंक की राजनीति के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें इस मिशन के पक्षधर अनेकों सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रमुख नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । वक्ताओं ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आरक्षण व्यवस्था देश की आजादी के 75 साल के बाद भी निरंतर अमीरों का पोषक बनी हुई है सभी समाज के गरीब आज भी वंचित हैं । सभी वक्ताओं ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था एससी एसटी एक्ट जैसे काली ग्रामीणों को बदलने की केंद्र सरकार से प्रबल मांग की।
आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा ठाकुर , त्रिभुवन शर्मा सहित अनेकों वक्ताओं ने सामान्य वर्ग आयोग गठन की मांग को लेकर इस आंदोलन को प्रदेश जिला व तहसील स्तर तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर भास्कर रेड्डी, एम नागराजन, सुरेश पांडे , डॉ वेद प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरसी गुप्ता, पंडित हीरालाल त्रिवेदी , चौथमल बघेरिया , सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस डॉ उत्पला मुलावलर, त्रिभुवन शर्मा राणा ठाकुर डॉ सी पी गुप्ता अंबुज भारद्वाजचौथमल बघेरिया लल्लाह भास्कर रेड्डी सुरेश पांडे जी डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा डॉक्टर आरसी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हीरालाल त्रिवेदी सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस डॉ उत्पला मुलावलर, त्रिभुवन शर्मा, आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राना ठाकुर , सवर्ण दल के राष्ट्रीय संयोजक , सवर्ण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता, अंबुज भारद्वाज, श्रीमती वीणा गायकर पूर्व आईएएस श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव दिल्ली से, सुदर्शन वत्स, राजस्थान से आजाद मंच भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशबंधु जोशी, सवर्ण दल के प्रदेश महासचिव बेनी प्रसाद शर्मा , राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक तिवाडी, राष्ट्रवादी जंक्शन पार्टी राजस्थान प्रभारी मूल सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश से कुशवाहा, लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड से दीपक जोशी के नेतृत्व में टीम साथ, श्रीमती सपना शर्मा सहित कार्यक्रम में काफी संख्या में अनेकों प्रांतों के लोग मौजूद रहे।