2 अप्रैल को बानसूर में आयोजित होने वाली किसान महासभा की तैयारियों को लेकर किसान मोर्चा की हुई संयुक्त बैठक
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर कृषि उपज मंडी में आज आगामी 2 अप्रैल को किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई जिसमें राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत तथा योगेंद्र यादव राजाराम मील अमराराम चौधरी भाग लेंगे इसी किसान महापंचायत को लेकर बैठक आयोजित की गई समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को किसान महापंचायत में किसानों सहित व्यापारी वर्ग भी इस महापंचायत में शामिल होगा गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर किसानों को एडवर्टाइजमेंट के जरिए सूचना दी जाएगी कस्बे सहित पूरी तहसील में होर्डिंग बैनर लगाकर इस किसान महापंचायत का आगाज किया जाएगा वही इस बैठक में पूर्व कर्मचारी संघ लीग अध्यक्ष सुबह सिंह चौधरी ने कहा केंद्र सरकार अपनी हट थोड़े और किसानों की मांग माने किसान अन्नदाता है अन्नदाता ही जब रूठ गया तो भगवान किसी ने देखा नहीं साक्षात भगवान किसान ही है इस आंदोलन में ढाई सौ से ज्यादा किसानों ने अपनी मौत गवा दी अगर समय रहते हुए भी केंद्र सरकार नहीं चेती तो इसका परिणाम विपरीत होगा अन्नदाता की हाय तथा पीड़ा बहुत ही अभिशाप है इसका नतीजा केंद्र सरकार को भुगतना होगा किसानों की जायज मांग है केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोरे लाल बागड़ी ने कहां किसानों की मांग जायज है केंद्र सरकार अपनी हट छोड़े और किसानों की बात माने इसी में हम सब लोगों की भलाई है आगामी 2 अप्रैल को किसानों का बड़ा जनसमूह इस महापंचायत में भाग लेगा जिसकी गूंज दिल्ली में सुनाई देगी