पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही 11 दुकानों को किया सीज
रामगढ (अलवर,राजस्थान) जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अतिआवश्यक सामग्री की दुकानें सप्ताह में तीन दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 7:00 से 11:00 तक खोलने के आदेश के बावजूद भी लोगों द्वारा आज दुकानें खोलने की सूचना पर SDM कैलाश शर्मा तहसीलदार घमंडी लाल मीणा विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलावड़ा मिलकपुर चिड़वाई और रामगढ़ में आज बंद की घोषणा के 11:00 बजे बाद भी दुकान खुली मिलने पर 14 दुकानों को सीज किया गया। एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो रामगढ में,सात मिलकपुर,चार चिडवाई में और एक ललावण्डी में तीन दिन के लिए सीज की गई। अलावा में दस बजे पूरा बाजार बंद मिला।