आरक्षण मुक्ति चाहते संगठनों की हुई संयुक्त विचार गोष्ठी, संयुक्त एकता समिति का हुआ गठन
जयपुर (राजस्थान/ देशबंधु जोशी) राष्ट्रीय सवर्ण दल एवं आजाद मंच भारत के आव्हान पर वर्तमान आरक्षण व्यवस्था तथा सवर्ण विरोधी काले कानूनों के विरोध में समतुल्य विचारधारा के अनेकों संगठनों की विचार गोष्ठी का आयोजन हिंदू महासभा के वरिष्ठ डॉ पवन कुमार सुरोलिया की अध्यक्षता एवं सेवानिवृत्ति पर नियर राजीव गर्ग के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
संगोष्ठी मैं विचार विमर्श के दौरान पहुंचे सभी संगठन प्रमुखों ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था एवं सामान्य वर्ग विरोधी कानूनों की समर्थक राजनीतिक दलों की वोट बैंक नीति का विरोध व्यक्त करते हुए समतुल्य विचारधारा के सभी राजनीतिक गैर राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों की एकता शक्ति प्रदर्शन के साथ जन जागृति अभियान पर जोर दिया।
इस विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय समुद्र के कार्यवाहक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बेनी प्रसाद शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का माला व शब्दों से सम्मान किया गया। कौशिक ने संगोष्ठी का उद्देश्य एकता कायम करने के दृष्टिकोण से किया गया जो सफल रहा।
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से आजाद मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी देशबंधु जोशी स्वतंत्र विचारक, मंच के प्रदेश अध्यक्ष जसवंत सिंह डागुर, मंच के भरतपुर संभाग प्रभारी अनिल मेहरा, भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद अग्रवाल, व्हाट्सएप जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपी रमण शर्मा, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित त्रिलोक तिवाडी, आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, नागपाल शर्मा सहित संगोष्ठी में पहुंचे अनेकों प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी समान विचारधारा के संगठनों की एकता व राजस्थान में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति का निर्धारण करते हुए संयुक्त एकता समिति का गठन किया गया।
मत व समर्थन हमारे मिशन के समर्पित उम्मीदवार को नहीं कोई तो अंतिम विकल्प नोटा
निर्णय लिया कि जहां हमारे मिशन के उम्मीदवार होगा वहां मत उसे प्रदान करेंगे जहां हमारे मिशन के उम्मीदवार नहीं होंगे वहां हम नोटा से सभी राजनीतिक दलों का विरोध करेंगे। जिसमें सभी संगठनों के प्रमुखों को प्रतिनिधित्व देकर एक कोर कमेटी मैं सम्मिलित किया गया।