नीमराणा रीको के अधिकारियो ने अपने कब्जे में लिया कैम्बे होटल
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) नीमराणा कस्बे के मध्य बने केम्बे होटल को डिफॉल्ट होने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को नीमराणा रीको के अधिकारियो ने अपने कब्जे में ले किया। नीमराणा रीको के मैनेजर एससी गर्ग ने बताया कि कस्बे के मध्य बने केम्बे होटल की प्रोडक्सन आरसी, इकनॉमिक चार्जेज, बैंक बैलेंस के बाद टाइम पर चार्जेज नहीं देने के बाद रीको के द्वारा 2015 में अलाटमेंट घोषित कर दिया था। डिफाल्टर पाए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर रीको के अधिकारियों ने वीडियो व फोटो ग्राफी कराकर होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि करीब 7 साल पहले होटल में रात दो बजे के करीब अचानक से आग लग जाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद होटल प्रबंधन मोके से फरार हो गया था। रिको के द्वारा अचानक से हुई कार्यवाही के बाद कस्बे मे चर्चा बनी हुई है।