राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर के बी एवं सी प्रमाण पत्र शिविर का उद्घाटन
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) राजकीय महाविद्यालय बहरोड़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर के बी एवं सी प्रमाण पत्र शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रथम राजस्थान ई एम आई कंपनी एनसीसी अलवर से प्रशिक्षक के रूप में सूबेदार सियाशरण सिंह, तांबी, हवलदार बिट्टू ढाका व हवलदार सूर्यवंशी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राजेश कुमार शर्मा प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी ज्योति कुमारी, प्रशिक्षक गणों तथा कौशल चंद्र मिश्रा द्वारा मां शारदा के माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ। प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षकों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कैडेट्स ने एनसीसी गीत को गाया। एनसीसी अधिकारी ज्योति कुमारी द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना व इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय बहरोड में 1996 में एनसीसी का प्रथम बैच स्थापित हुआ। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एनसीसी शिविर राजकीय महाविद्यालय बहरोड में ही आयोजित किए गए हैं। 20 सितंबर से 24 सितंबर तक बी प्रमाण पत्र शिविर तथा 20 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रमाण पत्र शिविर आयोजित है। शिविर में ड्रिल, परेड, कमांड, हथियार संचालन के साथ-साथ नक्शा पढ़ना, आत्मरक्षा के गुर आदि विषयों का अध्ययन होगा। सूबेदार सियाशरण सिंह ने बताया कि एकता और अनुशासन जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा परिवेश ही हमारा निर्माण करता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा प्राचार्य ने बताया कि एनसीसी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का शुभ अवसर प्रदान करता है। एनसीसी कैडेट्स की भीड़ से अलग पहचान होती है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी अधिकारी ज्योति कुमारी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ। मंच संचालन कैडेट मोहित तथा कैडेट लेज्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ मनमोहन सैन, प्रियंका यादव, डा. संजू गर्ग, इंद्रजीत यादव, बीना, विमल कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार, रश्मि पारीक, परमानंद वर्मा, अनिता राज, कौशल चंद्र मिश्रा व विद्यार्थी उपस्थित रहे।