चार दिन से शाम होते ही बिगड जाते है मौसम के मिजाज
बयाना (अलवर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में पिछले चार दिनों से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही मौसम के मिजाज बिगडने से आने वाली धूल भरी आंधी और बरसात से आमजनजीवन और शाम के समय की गृहणीयों की व्यवस्थाऐं गडबडा जाने से उनकी परेशानीयां बढने लगी है इस दौरान घंटों तक बिजली गायब रहने से यह परेशानीयां और अधिक बढ जाती है। गुरूवार शाम को भी तेज धूल भरी आंधी चलने से घरों में धूल ही धूल हो गई थी। आंधी के बाद हलकी फुलकी बारिश भी हुई। जबकि गुरूवार को घंटों तक रूक रूक कर झमाझम बारिश हुई थी। हालाकि इस बारिश को खेतीबाडी के लिए काफी लाभप्रद बताया जा रहा है। वहीं चार दिनों से आ रही आंधी के चलते नींबू, आम निशोडे, आदि के फल व फूल झड जाने से उनमें भी काफी नुकसान हुआ है।