फरसो गांव में आँधी से गिरी बाउन्ड्रीवाल, चपेटा मकान की पटिटयां टूटी, आधा दर्जन हुऐ चोटिल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के गांव फरसो में गुरूवार को देर सांय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिष प्रारम्भ हो गई। जिसके कारण एक मकान के बाउन्ड्रीवाल टूटकर बंगल के मकान की छत पर आ गिरी जिसके कारण मकान की दो पटिटयां टूट गई और मकान में अन्दर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गऐ। इस घटना के बाद आस पास के पडौसियो की मदद से घायलो को अस्पताल ले गया । समाचार लिखे जाने तक घायलो का उपचार चल रहा बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसान गांव फरसो में सांय अचानक आंधी व वारिष से ताराचंद खटीक के मकान की बाउन्ड्रीवाल टूटकर उसके भाई लक्ष्मीनारायन के मकान के उपर आ गिरी जिसके कारण उसके मकान की दो पटिटयां टूट गई। और घर में अन्दर बैठी उसकी पत्नी व उसकी पुत्रियां बुरी तरह घायल हो गइ। इस अंाधी के बाद गांव की बिजली भी गुल हो गई। जो घन्टो तक सुचारू नही हो सकी। समाचार लिखे जाने तक घायल हो अस्पताल में उपचार चल रहा है।इधर इस मकान की पटिटयां टूट जाने के कारण मलवे में बैड, विस्तर, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। समचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी नही पहुंच सके हैै।