बयाना अस्पताल में बनाया कोविड वार्ड
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना मरीजों की सहायता व राहत के लिए कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल में ही एक वार्ड को कोविड वार्ड का रूप देते हुए वहां आवश्यक व्यवस्थाऐं की गई है। यह वार्ड सामान्य रोगी वार्ड व बच्चा वार्ड के बीच में स्थित एक कक्ष में बनाया गया है। जहां सांस व खांसी जुकाम बुखार आदि के लक्षणों के रोगीयों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं कुछ प्रबुद्ध नागरिकों का सुझाव है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए ऐसा वार्ड किसी अलग भवन में बनाया जाए तो अधिक सुरक्षित होगा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोरोना संभावित मरीजों के तत्कालिक उपचार व मेडीकल स्टाफ और आॅक्सीजन आपूर्ती आदि व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह वार्ड यहां बनाना पडा है। कोविड पाॅजिटिव आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।