प्रशासन की समझाईश के बाद 25 विवाह समारोह हुए स्थगित
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से किए जा रहे विशेष प्रयासों के तहत बयाना क्षेत्र में भी शुक्रवार को आखातीज के पर्व पर होने वाले 25 शादी विवाह समारोहों के आयोजनों को उनके आयोजक अभिभावकों की ओर से स्थगित किया गया है। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य ने बताया कि आखातीज के पर्व पर शुक्रवार को होने वाले विभिन्न शादी समारोहों की सूचना मिलने पर संभावित तौर पर जुटने वाली भीडभाड की रोकथाम और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में सहयोग करने के लिए शादी विवाह समारोहों से संबंधित पक्षों व अभिभावकों से समझाईश की गई। जिन्होंने परिस्थतियों को समझते हुए अपने विवाह समारोह स्थगित कर दिए है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभिभावकों को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार जीपी बंसल, कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा, पटवारी देवीसिंह, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसी दौरान गांव कनावर में खुली पाई गई कपडे की एक दुकान को भी 24 मई तक के लिए सीज करने की कार्रवाही की गई। उपखंड अधिकारी के अनुसार गांव कनावर में बबलूसिंह की कपडे की दुकान खुली मिलने पर उसके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए उसकी दुकान को भी 24 मई तक के लिए सीज करने की कार्रवाही की गई है तथा आखा तीज के अबूझ सावे पर होने वाले शादी विवाह समारोहों को लेकर ग्रामीण क्षेंत्रों में भी अलग अलग टीमें तैनात कर निगरानी बढा दी गई है।