कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ी है- लादूलाल तेली

सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराएगी भाजपा, जरूरतमंदों की सहायतार्थ भाजपा कोविड हेल्प लाईन सेवा  प्रारंभ

May 14, 2021 - 12:56
 0
कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ी है- लादूलाल तेली

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना महामारी के दौरान कोरोना प्रभावित परिवारों व कोरोना से बचाव व फैलाव को रोकने के लिये शहर में लगाये गये लॉक डाउन व कर्फ़्यू  के कारण रोज़ कमाने व खाने वाले अनेक परिवारों के सामने आये भोजन के संकट को देखते हुए उन परिवारों  की सहायता सहयोग हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा  कोरोना हेल्प लाईन  की स्थापना कर मानव सेवा का कार्य भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार किया जायेगा । 
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगभग 1 महीने से कर्फ्यू एवं लोक डाउन होने से बाजार व्यापार बंद है जिससे रोज कमा कर खाने वाले सैकड़ों व्यक्ति भयंकर पीड़ित परेशान है , इस हेतु कोरोना हेल्प लाईन का प्रभारी  अनिल चौधरी को नियुक्त किया गया है । ऐसे जरूरतमंद परिवारों  को  आवश्यक भोजन सामग्री से युक्त किट तैयार कर उनके घर तक पहुँचाने  की व्यवस्था की जा रही है ।
इस किट में आटा, दाल, नमक, मिर्च, मसाला इत्यादि है ।किट में चार मास्क भी रखे गये है ।मानवीय सेवा के इस कार्य मे भाजपा के कार्यकर्ता अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे
 विदित रहे कि कोरोना महामारी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों को हो रही भयंकर समस्या को लेकर पिछले 1 माह से भाजपा द्वारा चिकित्सा संबंधी विभिन्न सेवाएं दी जा रही है  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इन व्यवस्थाओं का  प्रभारी डॉ राजेंद्र छीपा  एवं कैलाश खटीक को नियुक्त किया गया था वह अपनी निशुल्क सेवाएं पिछले 1 महीने से लगातार दे रहे हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................