स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक
गोविंदगढ़ (अलवर) विधानसभा चुनाव 2023 से सम्बंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलवर एवं रिटर्निंग अधिकारी रामगढ़ के आदेशों की पालना में सीबीईओ गोविंदगढ़ विश्वजीत एवं विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सतरंगी सप्ताह की थीम पर NSS, NCC विद्यर्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली विद्यार्थियों, BLO एवँ स्थानीय कार्यालय के कार्मिकों द्वारा मतदाताओं को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ में CBEO गोविन्दगढ़ विश्वजीत ने सभी को सारे काम छोड़ कर मतदान करने का संकल्प दिलाया एवं सभी से मतदान करने के लिए परिवार के सदस्यों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इसके बाद गांधीपार्क स्थित CBEO कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंची
जहां में माइक-बाजे के साथ,- सारेकाम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, वोट डालना भूल न जाना, बूथ केंद्र पर पापा जाना। चलो मेरे साथ रे.....। हम सबकी जिम्मेदार वोट डालकर निभाए अपनी जिम्मेदारी: पच्चीस तारीख को मतदान जरूर करेंगे। इस दौरान CBEO गोविंदगढ़ जगन प्रसाद, सरदार सिंह, छोटेलाल मीणा, नरेंद्र मीणा, जसराइल खान, तरुण कुमार, धर्मपाल मीणा, दीपक सेन, प्रतिभा शर्मा, योगेंद्र द्विवेदी, शिवचरण यादव, गोपेश शर्मा, प्रार्थना सैनी, जेनिफर, खेमचंद बलाई, शिशुपाल, जितेंद्र शर्मा, आदि मौजूद रहे