मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कठूमर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में मांगे वोट
कठूमर (अशोक भारद्वाज) विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार खेड़ली कस्बे में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान भंवर जितेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत बसेठ, बलबीर छिल्लर आदि ने संबोधित किया। जहाँ सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। वहीं जनसभा परिसर में सुरक्षा एजेंसियों ने जाँच के बाद ही आमजन को अंदर प्रवेश करने दिया। खेरली की कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से सरकार बनते ही गैस सिलेंडर ₹500 में देने, ओपीएस पर कानून बनाने, आदि घोषणाओं के साथ-सात गारंटी योजनाओं को लेकर संजना जाटव के पक्ष में मतदान करने और राजस्थान में सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा। भंवर जितेंद्र ने सभा में कहा कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए, और सर्वे में जनता के द्वारा संजना जाटव का प्रथम नाम आने पर युवा नेत्री को टिकट दिया है अब आपकी बारी है आपको संजना को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजना है। संजना जाटव विधानसभा कठूमर में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी महिला हैं।
जनसभा कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह बसेठ, बलवीर सिंह छिल्लर,पीसीसी सदस्य जयप्रकाश दीक्षित, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिब्बोराम बराड़ा, सतीश चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।