रबी फसल खराबे के लिए किसान ई मित्रों पर जाकर जनाधारजमाबंदी, बैंक पासबुक के साथ बैंक में लिंक करवाए
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गांव में पिछले साल में हुई रबी फसल खराबे के एवज में मुआवजा राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के किसान ई मित्र पर जाकर जन आधार व बैंक की पासबुक ले जाकर बैंक खाता में लिंक करवाएं। पटवारी देवराज मीणा ने बताया राजस्व गांव बाघोली में खराब हुई फसल के मुआवजे की पात्र 1009 काश्तकारों में से मात्र 490 व राजस्व गांव रामनगर के 656 काश्तकारों में से मात्र कागज जमा करवाए हैं। इनमें से बाघोली के 113 काश्तकारों के जनाधार में आधार कार्ड व बैंक खाता लिंक नहीं होने के कारण डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है।
समाज बीएल सैनी घर घर में जाकर किसानों के खराब हुई फसल के कागज और किस को ईमित्र पर साथ ले जाकर सहयोग कर रहे है।