श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय द्वारा NSS के सात दिवसीय शिविर के दौरान चौथे दिन निकाली स्वच्छता अभियान रैली
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) स्थानीय श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश देते हुए कस्बे में स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में श्रमदान कार्य किया गया। महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अमित मीणा व उनके साथी सुशांत शर्मा व पवन सैनी भी मौजूद रहे। स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली गौशाला पहुँची। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व शिविर प्रभारी सुशील बिजारणिया के द्वारा स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए हमेशा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। आज के दिन स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था सरोजनी नायडू ग्रुप द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, प्रतीक माटोलिया, पवन वर्मा, रामचंद्र सैनी, विकास सैनी, सरिता सैनी, राकेश सैनी, महेंद्र सैनी, सुमनसैनी, पूजा जांगिड़, कवितासैनी, सुशीला सर्वा आदि मौजूद रहे। शिविर के पांचवें दिन उनके प्रकार के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संगोष्ठी होगी।