बहन अंकिता को मिले न्याय करणीसेना ने पुलिस अधिक्षक एवं जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रुदावल (भरतपुर,राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) करनी सेना टीम भरतपुर द्वारा बहन अंकिता राजपूत के परिवार से मुलाकात करते हुए उनको पूर्ण विश्वास दिलाया कि पूरा समाज आपके साथ है आपको कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी जरूरत हो करणी सेना परिवार आपकी तत्पर रहेगी इस निर्दय हत्या के बाबत में जिलाध्यक्ष दुष्यन्त परमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक महोदय, और कलेक्टर,भरतपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें महोदय से निवेदन किया गया कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए हो सके तो उसको फांसी से कम सजा ना दी जाए सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे बहुत सारे अभियान चलाए जा रहे हम बेटी को पढ़ा तो सकते हैं मगर उसकी सुरक्षा इन सिरफिरे लोगों से कैसे करें इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बने जिससे ऐसे लोगों को दंड देने में देरी ना हो आगे से कोई भी ऐसी वारदात को अंजाम न दे सके बहन अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले नहीं तो करणी सेना आंदोलन जैसे कदम उठा सकती है इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा इस कड़ी चेतावनी के तहत ज्ञापन दिया गया इसमें उपस्थित भरतपुर जिले की टीम के पदाधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द इसमें कार्यवाही हो नहीं तो करणीसेना द्वारा आंदोलन किया जायेगा