खेरली कस्बे से बाबा बजरंग दास कैला मंडल के तत्वावधान में कैला देवी की 28वीं पदयात्रा हुई रवाना
कठूमर/अलवर/दिनेश लेखी
कठूमर। खेरलीकस्बे में बाबा बजरंग दास कैला देवी पदयात्रा मण्डल के तत्वावधान में खेरली कस्बे से कैला देवी के लिए 28 वी पदयात्रा रवाना हुई ।
जानकारी के अनुसार बाबा बजरंग मां कैला देवी पदयात्रा मण्डल के तत्वावधान में खेरली कस्बे से कैला देवी के लिऐ 28 वीं पदयात्रा सोमवार को सुबह कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास स्थित जैन मंदिर के पास से 7:30 बजे रवाना हुई वहां पदयात्रा को महंत बालमुकुंद कुट्टीन व पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भागचंद जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना.किया गया वही पदयात्रा की रवानगी से पहले मां कैला की आरती की गयी और विधि विधान से पूजन किया गया। वही पदयात्रा में महिलाएं सहित काफी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया तथा पदयात्रा में जाने वाले समस्त यात्रियो के लिऐ अल्पाहार सहित सर्दी से बचाब के उपायो की कार्यकर्ताओं द्वारा समुचित व्यवस्था भी की गयी है
आकाश प्रधान ने.बताया कि 31 दिसंबर को सांय तक यह पदयात्रा कैला देवी पहुचेगी जिसके बाद 1 जनवरी को भंडारे सहित भक्ति संगीत के बाद खेरली वापस लौटेगी। इस मौके पर कैलाश चंद शर्मा,पार्षद दर्शना जैना,पूर्व पार्षद कुसुमलता शर्मा,प्रियंका खंडेलवाल, प्राकाश चंद जैन,ब्रह्मानंद शर्मा,लल्लू गुर्जर,मुकेश प्रधान,धारा शर्मा, आकाश प्रधान,विकाश प्रधान,राजा शर्मा,लीशू,बिट्टू,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।