बैंक में ग्राहकों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने काटे 34 चालान
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी कस्बे में संचालित पंजाब नेशनल बैंक इन दिनों उपभोक्ताओं की भीड़ अधिक आने लगी हैं। जब से कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ लोक डाउन की सख्ती बढ़ी हैं बैंक में लें दें करने वालो का इजाफा हुआ है। अधिकांश मनरेगा के श्रमिक अपना वेतन लेने आ रहे है। क्योंकि करीब चार माह से अभी तक इनका भुगतान खातों में नही किया गया। बैंक प्रबंधन इस भीड़ को रोकने के लिए खास उपाय कर रखी हैं। गार्ड लगा रखा हैं। एक के बाद एक उपभोक्ता बैंक में आएगा। परन्तु सभी उपभोक्ता अपना नम्बर जल्दी आने के लिए बैंक के मुख्य द्वार पर सैकड़ो की संख्या में खड़े हो जाते है। जिसके कारण बैंक कर्मचारियों आने जाने मै भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। प्रबंधक जीएल गुप्ता ने बताया कि आज पुलिस को अवगत करा दिया गया हैं। अब समस्या नही आएगी।
वहीं थानागाजी नगर पालिका क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 3100 रु का आपदा अधिनियम की अवहेलना करने वालो से वसूल किया। नगर पालिका एसआई आसुतोष ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिसव नगर पालिका के द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में नगर पालिका ने सात चालान 700 रु , उपखण्ड प्रशासन 400 रु सोशल डिस्टनसिंग व दो चालान बिना मास्क 200, तहसीलदार 18 चालान कर 1800 व पुलिस के द्वारा तीन चालान 300 रु का जुर्माना वसूला किया गया। कार्यवाही में उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार, तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल, नगर पालिका एसआई आसुतोष, थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।