कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए यह मंदिर आया आगे, देगा मुफ्त इलाज और ऑक्सीजन
पटना (बिहार/ शशि जायसवाल) देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है जगह जगह सरकार द्वारा कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं! ऐसे में बिहार की राजधानी पटना का महावीर मंदिर मरीजों के इलाज के लिए आगे आया मंदिर प्रबंधन द्वारा मरीजों को निशुल्क इलाज सहित कई सुविधाएं देने की घोषणा की है, हम आपको बता दें कि मंदिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है और मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी गई है जल्द ही मरीजों का उपचार यहां शुरू कर दिया जाएगा
मंदिर न्यास विकास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने फैसले की जानकारी देते हुए महावीर अस्पतालों के निदेशकों और वरीय चिकित्सकों की बैठक के बाद कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मंदिर को नए कोविड-19 अस्पताल के रूप में शुरू करने का फैसला लिया
साथ ही बताया कि गंभीर मरीजों को चिकित्सा उपचार के साथ-साथ निशुल्क ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिम में ऑक्सीजन का उत्पादन लिक्विड से तो दूसरे में हवा से होगा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोलकाता की लिंडे इंडिया लिमिटेड कंपनी को ऑर्डर किया गया है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एयरोक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है