चौरीचौरा फोरलेन राजमार्ग पर भरा पानी, सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता
अधूरा पड़ा नाली निर्माण का कार्य सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी संक्रमण फैलने का बढ़ रहा लगातार खतरा, जिम्मेदार बने मूक दर्शक
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर देवरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है चौरी चौरा क्षेत्र के चौरा गांव में फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया लेकिन नाली निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है अधूरे नाली निर्माण के कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा होना शुरू हो गया जिसके चलते रोड पर बढ़ रहे पानी के कारण सड़क धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो गई हैगड्ढों के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानियां आना आम बात हो गई है सड़क पर बने गड्ढे लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं स्थानीय नागरिक जयप्रकाश, बृजेश पाठक, संत राजभर, ओम प्रकाश, अजय सिंह, प्रमोद सिंह आदि का कहना है कि अधूरे नाली निर्माण के कारण सड़क पर बह रहे घरों के गंदे पानी के कारण रोड पर गड्ढे बन गए हैं जो वाहन चालक की जरा सी लापरवाही के चलते उन्हें अस्पताल की चौखट तक भेज सकती है काफी लोग इन गड्ढों के चलते गिरकर घायल हो चुके हैं
जिसे लेकर पूर्व में तहसील प्रशासन को भी अवगत करा कर जलभराव की समस्या के समाधान कराने की मांग की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो सका जलभराव की समस्या लगभग 3 वर्षों से बनी हुई है वही लगातार बढ़ रही समस्या और जलभराव के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई हैजिसे लेकर आज चौरी चौरा के SDM से मिलकर लोगों ने गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर बसे चौरीचौरा गांव में जलभराव के कारण हादसों को न्योता दे रही जर्जर सड़क की समस्या से अवगत कराया समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की, इस दौरान प्रकाश चन्द (नन्हे) जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा/ सभासद नगर पंचायत मुंडेरा बाजार चौरी चौरा वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार व्यास ,जिला कार्यसमिति सदस्य सुभाष पासवान, जयप्रकाश, अनिल कुमार उपस्थित थे
- रिपोर्ट- शशि जायसवाल