विश्व पर्यावरण दिवस पर शुद्ध वातावरण के लिए वृक्षारोपण करने का ले संकल्प:- वर्मा
उत्तर प्रदेश बदायूं जिले नगर दातागंज के समाजसेवी एवं प्रमुख व्यवसायी सुनील कुमार वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वातावरण शुद्ध करने के लिए हजारों वृक्ष लगाए वही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के कारण हमारा अस्तित्व है यदि हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें तो प्रकृति का संतुलन काफी हद तक सुधारा जा सकता है तो वही कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सेवा करने एवं कई संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजे जाने वाले सुनील कुमार वर्मा ने हजारों वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा जो लगे हैं उन्हें बचाना चाहिए वृक्षों से केवल हमें फल , फूल सब्जियां , लकड़ी तथा अन्य अनेक फायदे मिलते है इनसे हमे शुद्ध वातावरण मिलता है, यह हमें जीवन देते है यदि हमें आधुनिक सभ्यता का विकास करना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुंदर भविष्य का रास्ता खुलेगा। पर्यावरण दिवस का उत्सव हमें पर्यावरण को संरक्षित करने और बढ़ाने में व्यक्तियों, उद्यमों और समुदायों द्वारा एक प्रबुद्ध राय और जिम्मेदार आचरण के लिए आधार को व्यापक बनाने का अवसर प्रदान करता है।
- रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा