लुपिन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
कामा (भरतपुर,राजस्थान) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज लुपिन संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश देते हुऐ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राममोहन खंडेलवाल, अध्यक्ष बलजीत चेयरमैन बरखेड़ा,विशिष्ठ अतिथी पूर्व सरपंच रतन सिंह रहे। पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण की शपथ करवाते हुए संस्था के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक ताराचंद सैनी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कहा कि स्वच्छ पर्यावरण में रहना प्रत्येक मानव का अधिकार और प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य भी है कि वह अपनी पर्यावरण हवा पानी मिट्टी जगह जी की रक्षा करें जिससे प्रकति असंतुलन पर विपरीत असर ना पड़े यदि भविष्य में प्रकति एवं पर्यावरण सुरक्षा नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब महाप्रलय का शंखनाद पृथ्वी पर बजे उठेगा एवं भविष्य में कोरोना जैसी बीमारी महा बीमारीयो की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रकृति एवं मनुष्य एक दूसरे के समान रक्षक हैं मनुष्य विवेकशील है हमारा उत्तरदायित्व है कि वह प्रकृति की रक्षा करें जिससे प्रकृति थी उसके लिए सुरक्षा कवच नियमित प्रदान करती रहे
पर्यावरण प्रदूषण प्रदूषित होने वाले क्षेत्र तत्व की विस्तार से जानकारी देते हुए वृक्षारोपण कार्य को बढ़ावा एवं पर्यावरण में आने वाली सभी घटको से छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का जल बचाओ की एवं शिक्षित परिवार अपनाने का सीमित परिवार अपनाने का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सुभाष सामलेर ,भोला पहलमान , पहाड़ी ,कमल सैनी मातुकी ,मानसिंह पूर्व सरपंच बरखेड़ा , अर्जुन सिंह सरपंच प्रितिनिधी पहाड़ी ,डॉ मुकेश चन्द,कृष्ण गोपाल शर्मा , प्रमोद जैन ,अनिल खण्डेलवाल ,सुरेश फोजी , दीपक ,भूपेंद्र जैन ,सोनू गोयल आदि व्यापारी संघ व राजू बघेल उपस्थित रहे ।।
- रिपोर्ट- हरिओम मीणा