पेड़ है ऑक्सीज़न के दाता, पेड़ लगाए जीवन बचाए- जैन
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोकरवाड़ा कला खंड भुसावर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य में बीसीएमएचओ भुसावर डॉ बी एल मीणा तथा पूर्व जिला प्रमुख द्वारका प्रसाद गोयल के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रभारी डॉ सोवित कुमार जैन ने बताया की हम एक ऐसी पीढ़ी हैं जो प्रकृति में शांति एवं सामंजस्य ला सकती है जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस वर्ष 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस की थीम इकोसिस्टम रीस्टोरेशन अर्थात पारिस्थितिक तंत्र की बहाली रखी गई है जिसका अर्थ यह है कि हम जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़ पौधे लगाकर, बारिश का पानी संग्रहण कर तथा तालाबों का निर्माण कर फिर से पारिस्थितिकी तंत्र को रिस्टोर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ बी एल मीणा, डॉ सोवित कुमार जैन, द्वारका गोयल, राजेश जी, कुलदीप पांडे, विष्णु शर्मा, प्रदीप सिंह, इत्यादि लोगों ने सहयोग किया।
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी