सकट क्षेत्र के बीधोता में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली कलश यात्रा
सकट (राजगढ़, अलवर, राजस्थान) सकट कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बीधोता के पाई का गुवाडा में स्थित श्री भर्तहरि जी महाराज मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि कलश यात्रा प्रातः 11:15 बजे कलश व ध्वजा पूजन के साथ गांव बीधोता स्थित श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण से विधिवत बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच रवाना हुई। कलश यात्रा के आगे आगे पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
वही पीछे पीछे अपने शीर पर मंगल कलश धारण कर महिलाएं भजन गाती हुई चल रही थी। साथ ही कलश यात्रा में भजनों की धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो होते हुए पाई का गुवाडा स्थित भर्तहरि जी महाराज मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। कलश यात्रा का गांव में कई जगह आरती करके स्वागत किया गया। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा निवासी पूरणमल मीणा व ब्याडवाल परिवार के द्वारा भर्तहरि महाराज मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया। जिसमें 11 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पं मुरारी लाल शास्त्री दुवारपुरा वाले की ओर से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाया जाएगा। इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन व भंडारे का आयोजन होगा। कलश यात्रा के मौके पर फूलचंद मीणा हरिराम मीणा राजेश छुट्टन लाल मंडू राम सरिया राम रामसिंह राजपूत शिव लहरी शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट