कामां के गीतकार डीके जैन ने 150 घंटे चलने वाले इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन मे किया काव्यपाठ
कामां (भरतपुर,राजस्थान) बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था रुद्रपुर उत्तराखंड द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल ऑनलाइन मैराथन कवि सम्मेलन जो कि दिनांक 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लगातार 150 घंटे चलेगा और इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया जाएगा। इस मैराथन कवि सम्मेलन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों जैसे यूएसए, कनाडा, जर्मनी, दुबई सऊदी आदि के 600 से अधिक कवि कवयित्री, शायर, गीतकार, गजलकार शामिल होकर अपना काव्यपाठ करेंगे। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाले इस अनोखे कवि सम्मेलन में अनेकों मंचों पर काव्य पाठ कर सम्मान प्राप्त कर चुके भरतपुर जिले के कामां कस्बे के कवि गीतकार डी के जैन मित्तल ने भी बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था के अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी के आमंत्रण पर 12 जुलाई को काव्यपाठ किया। जो कि अन्य आमंत्रित कवियों और सुनने वाले श्रोताओं द्वारा खूब सराहा गया।