कुरज की जनता गंदगी से परेशान, सरपंच साहिबा का फूंका पुतला
राजसमंद (राजस्थान) ग्राम पंचायत कुरज में काफी दिनों से नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पानी की टंकी के पास भी काफी गंदगी है। सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा हुआ है। कचरे को उचित स्थान पर नहीं डाला जा रहा है जिसके कारण कचरे मैं पॉलिथीन थैलियों को गौमाता खा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोई सफाई नहीं हो रही है। जिसके कारण कुरज की जनता गंदगी से परेशान है बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्राम पंचायत को अवगत कराने पर भी काम नहीं हुआ है। जिला कलेक्टर एवं सीईओ निमिषा गुप्ता को ज्ञापन देने पर भी काम नहीं हुआ। जिसके कारण शाम को ग्राम वासियों एवं आम आदमी पार्टी रेलमगरा प्रभारी यूनुस मोहम्मद ने सरपंच साहिबा का पुतला फूका ।