कम बोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से परेशान पुर वासियों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर कहने को तो शहर का प्रमुख अंग हैं नगर परिषद के 4 वार्ड हैं परंतु हालात गांव से भी बदतर हैं क्योंकि आए दिन विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती से परेशान पुर के निवासियों ने मुख्य अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन लिखकर मांग की है कि हमारे क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई महीनों से अघोषित विद्युत कटौती रोजाना चार-पांच घंटे की जा रही है
कभी-कभी तो हर घंटे आधे घंटे में विद्युत कटौती की जाती है जिससे आमजन परेशान हैं तथा इसकी शिकायत कई बार की जाने पर भी विद्युत अधिकारियों द्वारा उक्त समस्याओं का निवारण नहीं किया गया जिससे पुर की जनता में आक्रोश है पुर के श्री राम कॉलोनी में क्षेत्रवासी कम वोल्टेज अचानक ज्यादा वोल्टेज की समस्या से परेशान है कम वोल्टेज से रात को पंखे भी नहीं चल पाने से लोगों को घर के बाहर रात निकालनी पड़ रही है तथा कम वोल्टेज के चलते श्री राम कॉलोनी के पास ही स्थित चंबल की टंकी में भी पानी नहीं भर पाता है जिससे पुर के लोगों को पानी सप्लाई भी जलदाय विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है
जिस समस्या की जानकारी संघर्ष समिति संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य ने सहायक अभियंता प व स द्वितीय नीरज शर्मा तथा जेईएन यादव को भी दी लेकिन फिर भी उक्त समस्या ज्यों की त्यों बरकरार रही तथा बार-बार विद्युत कटौती से परेशान लोगों द्वारा टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने पर विद्युत कटौती का कारण 33kv वह 11 केवी लाइन में फाल्ट होना बताया जाता है जिस पर इन लाइनों के जिम्मेदार अफसर जे एन यादव से संपर्क करने पर संतुष्ट पर जवाब नहीं दिया जाकर उल्टे सीधे जवाब दिए जाते हैं अतः ऐसे अयोग्य वह लापरवाह अधिकारी को हटाए जाने की मांग वह उक्त अघोषित विद्युत कटौती तथा कम वोल्टेज की समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने की मांग की तथा चेतावनी दी गई कि उक्त समस्याओं का निवारण स्थाई रूप का जल्द से जल्द नहीं किया गया तो क्षेत्र वासियों द्वारा पुर संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन व आंदोलन किए जाएंगे
जिसकी समस्त जिम्मेदारी एवीवीएनएल के अधिकारियों की होगीl ज्ञापन मुख्य अधीक्षण अभियंता उपाध्याय जी वह अधिशासी अभियंता पीएम जीनगर साहब की अनुपस्थिति में मुख्य अधीक्षण अभियंता के पी ए साहब एसके लोहानी को सौंपा गया ज्ञापन देते समय संघर्ष सेवा समिति पुर के महासचिव योगेश सोनी संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य सदस्य महावीर सेन शरीफ मोहम्मद श्याम लाल सेन मनोज छिपा राजू सेन शंकर माली व गोपाल सेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे