मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम तत्वाधान में बंदरों को केले व गायों को खिलाया हरा चारा
मां शाकंभरी के दरबार में गुप्त नवरात्रा के दौरान भक्तों ने लगाई धोक
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में मंगलवार को मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के सदस्यों द्वारा मां के दरबार में पूजा अर्चना की गई एवं मां को भोग व गजरा अर्पण किया गया l कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भक्तों ने मां के दर्शन किए l मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्रा के तीसरे रोज मैया के श्री चरणों में गजरा के साथ भंडारा भोग सिरा पूरी मैया को अर्पण किया गया l समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी धाम में समिति की तरफ से बंदरों को केले व गायों को हरा चारा खिलाया जा रहा है l गुप्त नवरात्रा के दौरान मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्रा के दौरान रोज गायों को हरा चारा व बंदरों को केले खिलाए जाएंगेl मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के सदस्यों का कहना है कि जीव जंतुओं की सेवा करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है l