कांवट ग्राम पंचायत ने श्रीकृष्णा गोशाला को दिया भूमि का निशुल्क पट्टा
गोशाला समिति ने पंचायत प्रतिनिधियों का जताया आभार
कांवट (झुंझुनू,राजस्थान/ छोटेलाल सैनी) कस्बे में सैकड़ों वर्षों से संचालित गोशाला की भूमिका का पट्टा सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में सरपंच मीना सैनी व विकास अधिकारी संतोष कुमार ने गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी सचिव संतोष हरितवाल,कोषाध्यक्ष राजेंद्र मंगल,अरूण शर्मा,रामचंद्र मिस्त्री को पट्टा भेट किया। गोशाला समिति के अध्यक्ष चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गायों के प्रति समर्पण भावनाओं से संरपच मीना सैनी ने गोशाला का पट्टा निशुल्क भेंट किया है। कोषाध्यक्ष मंगल ने गोशाला व्यवस्थाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि गोवंश को बारिश,धूप सर्दी से बचाव के लिए टीन शेड व चारा संग्रह भंडार भवन भामाशाहो द्वारा आधुनिक तकनीक से निर्माण करवाया गया है। ताकि गायों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। समारोह में उपसरपंच शकुन्तला देवी, वार्ड पंच आरती, सुनिता शर्मा, सरिता सैनी, शंकर लाल वर्मा, राहुल शर्मा सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे