बिजली कम्पनियों के भ्रष्टाचार को रोकने में विफल अशोक गहलोत सरकार, जनता से कर रही नाजायज़ वसूली -कीर्ति पाठक
अजमेर (राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) बढ़ेते हुए बिजली बिल से त्रस्त अजमेर की जनता , आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा 12 बजे से 1 बजे तक बढ़े हुए बिजली बिल के विरूद्ध 1 घण्टे का संकेतात्मक विरोध प्रदर्शन एवीवीएनएल पंचशील अजमेर ऑफिस के सामने किया गया।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने कहा लॉकडाउन के समय में एवरेज बिल बिजली विभाग द्वारा दिए गए और अब रीडिंग के बाद भी बिना adjust किए बढ़े हुए बिजली के बिल आम नागरिक को थमाए जा रहे हैं और बिजली काटने की धमकी दे वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार को ढाई रुपए से साढ़े तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली प्राप्त होती है तो छीजत रोकने में अक्षम सरकार आम इंसान इसके 6 से 10 रुपए प्रति यूनिट बटोरने की जुगत लगाने लग जाती है।लॉकडाउन के समय में जहां लोगों के पास ना कमाई का साधन था ना व्यापार फिर भी जनता पर बोझा डालती रही।
जो बिजली के बिल राजस्थान सरकार एक वेलफेयर सरकार होने के बावजूद भी ना तो बिजली के बिल माफ कर रही है बल्कि इन्हें बढ़ा चढ़ाकर और दे रही है।कोढ़ में खाज का काम तो सरकार कर रही है अपना भ्रष्टाचार तो रोक नहीं पाती और उसे आम लोगों पर थोप रही है । एक पंखा और एक सीएफएल जलाने वाले व्यक्ति अगर 3500 रुपए बिल के महीना देगा बिजली विभाग को तो यह कैसे चलेगा। हमारी सरकार से यही मांग है या तो बिजली के बिल कम करिए या फिर इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिए।
जिलाध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि जो बिजली के बिल आए लॉकडाउन के समय में पिछले महीने से बढ़े हुए। इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी द्वारा संकेतात्मक विरोध प्रदर्शन एवीवीएनएल पंचशील अजमेर ऑफिस के सामने किया गया। हमारी यही मांग है कि जहां तक हो सके सरकार इन बिजली के बढ़े हुए बिलों पर लोगों को राहत प्रदान करें। व साथ ही दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली राजस्थान में दी जाए। क्योंकि ऐसे समय में जहां लोगों के पास कमाई का कोई साधन नहीं है वह बिजली के बिल कैसे भरेंगे। और बिजली विभाग द्वारा जो एवरेज बिल भेजे गए हैं इसका हम विरोध करते हैं
इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफाक अली, साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार जिला, मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, टैक्सी - टेंपो चालक जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार , महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा, , संगठन मंत्री राजवीर सिंह, राकेश राठौड़, राजेश कुमार, सुमित, हिमांशु, किशोर, वकील खान, आरिफ अली, पूनम मेहरा, निशा, राजकुमारी, मनीषा, मधु, शीला, शन्नो, माया, कलावती, मालती, इंदिरा देवी, माया देवी, पिंकी, कमला देवी, सुरेश, कलावती, भारती, दीपक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।