करणी सेना अलवर ने मनाया द्वितीय स्थापना दिवस
अलवर (राजस्थान/ अमित शर्मा) करणी सेना अलवर द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को करणी सेना का द्वितीय स्थापना दिवस अलवर ग्रामीण कार्यालय, मां कालका रोड, बख्तल की चौकी, अलवर पर जगत जननी मां जगदंबा को मंदिर में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात ग्रामीण पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यकारिणी एवं अन्य उपस्थित करणी सैनिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहां पर करणी सेना के प्रमुख वक्ताओं द्वारा करणी सेना संगठन के स्थापना दिवस संगठन के उद्देश्य एवं महत्व सभी को बताया और समझाया गया। उसके बाद समस्त करनी सैनिक बख्तल की चौकी स्थित बंजारा बस्ती पहुंचे जहां पर रहने वाले सभी बंजारा समुदाय के लोगों को फल वितरण किए गए एवं बंजारा बस्ती के बुजुर्गों द्वारा करणी सेना की ओर से किये गए फल वितरण का आभार जता कर धन्यवाद दिया गया।
करणी सेना के अलवर जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका के निर्देशानुसार कार्यक्रम में प्रदेश समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, जिला महामंत्री राजेश सिंह नरूका, उम्मेद सिंह चौहान, संदीप सिंह चौहान, संगठन मंत्री राकेश राघव, आईटी प्रभारी दिलीप सिंह नरूका, जिला प्रवक्ता विजेंद्र सिंह नरूका, ग्रामीण अध्यक्ष बिंटू सिंह शेखावत, शहर अध्यक्ष हितेंद्र सिंह राठौड़,ग्रामीण महासचिव अचिन राघव, भूतपूर्व सैनिक राजकरण सिंह, महामंत्री अमित सिंह चौहान, सचिव श्याम सिंह राघव, गोपाल सिंह शेखावत, शहर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कछवाहा, सोहन सिंह, जितेंद्र सिंह कछवाहा, कुलदीप सिंह, सखी डेयरी के पदाधिकारी, राजपूत हॉस्टल के युवा साथियों, एवं सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने स्थापना दिवस को पूरे जोश खरोश के साथ मनाया।