शहादत दिवस पर बापू को पुष्पांजलि कर किया नमन, बापू के आदर्शो का पालन करने की जरूरत है :-नरुका
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ,73वीं बलिदान दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं प्रभारी डॉक्टर जी एस नरूका ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भगवान सहाय विजय की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए, 2 मिनट का मौन रखते हुऐ श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर जीएस नरूका, ने अपने उद्बोधन में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जीवन चर्चा करते हुए बताया कि बापू के आदर्शो का पालन करने की आज युवाओं को जरूरत है, बापूजी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई।
देश को आजादी दिलाने में बापूजी की अहम भूमिका रही।भगवान सहाय विजय, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ने बताया कि आज बापू जी की 73वीं पुण्य तिथि पर हम सब एकत्रित हुए हैं। और बापू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 30 जनवरी 1948 में महात्मा गांधी जी को नाथूराम गोडसे के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और उनके अंतिम शब्द यही निकले हे राम यही कारण है। कि 30 जनवरी यानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है।वीरेंद्र कोठारी, जिला सचिव कांग्रेस ने भी महात्मा गांधी को पुष्प माला पहनाते हुए आगंतुकों को बताया कि बापू जी अहिंसा के पुजारी तो थे। साथ ही सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा के स्रोत भी रहे। इस मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। बापू के आदर्शो पर चलने की सभी ने बात रखी । इस मौके पर बृज लाल मीणा उपाध्यक्ष लीली ,सेवादल के युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा, पर्यटन प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सुनील अग्रवाल, कांग्रेस सेवादल संगठक दल्ली खां , समाजसेवी पत्रकार गिर्राज सोलंकी, सोनू जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष खुर्शीद खांन , राकेश कुमार मीणा जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल,आदि ने भाग लिया ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी डॉक्टर जी एस नरूका का कांग्रेस पार्टी कार्यालय ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ पर फूल मालाओं से स्वागत किया।