करणी सेना ने मारवाड़ के भीष्म पितामह दुर्गादास राठौड़ की जन्म जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अलवर (अलवर,राजस्थान) करणी सेना अलवर, राजस्थान द्वारा आज मारवाड़ के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वीरवर दुर्गादास राठौड़ की 383 की जन्म जयंती के अवसर महल चौक स्थित जहाज साहब की हवेली पर उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार से जब महाराजा जसवंत सिंह की अफगानिस्तान में मृत्यु हो गई तो औरंगजेब ने उनके पुत्र अजीत सिंह को धोखे से अपने पास कैद कर लिया और एक मुस्लिम शासक के रूप में उन्हें सिद्ध करना चाहा परंतु वीर दुर्गादास राठौड़ जी ने अपनी वीरता और कूटनीतिक चालों के कारण कुवंर अजीत सिंह को वहां से मुक्त करा कर संघर्ष करते हुए उन्हें मारवाड़ का एक हिंदू शासक के रूप में स्थापित किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह राठौड़, हितेंद्र सिंह राठौड़, जितेंद्र राठौड़, मनोज चौहान, कमल सिंह गहलोत, मुकेश सिंह कछवाहा, स्वरूप सिंह पवार, जीत बन्ना, जितेंद्र सिंह कछवाहा, नरेंद्र सिंह राठौड़, मनोज सिंह नरूका, विनोद सिंह नरूका आदि सभी करणी सैनिकों ने प्रतिमा पर अपने पुष्पांजलि अर्पित की।