कठूमर पटवार संघ ने तीन सूत्रीय मांगाे काे लेकर कलमबंद विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पर साैपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान / जीतेंद्र जैन
कठूमर। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा कठूमर ने तीन सूत्रीय मांगे काे लेकर काली पट्टी बांधकर व कमल बंद विराेध प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन साैपा है। दाैरान पटवारीयाे ने काली पट्टी व मास्क पहनकर राज्य सरकार खिलाफ विराेध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अर्हिसा सर्किल सहित प्रमुख मार्गाे से पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय पहुचे। वही ज्ञापन मे बताया की पटवारी की बेतन विसंगति सुधार हेतु पूर्व मे हुए समझाैते व पटवारी के बहुआयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रगति के मद्देनजर ग्रेड पे 3600( पे लेवल10) किया जाये और ए. सी. पी याेजना के अतर्गत 9,18,27 बर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित बेतमान का लाभ देते हुए पदाेन्नति पद का वेतनमान दिया जाए और संगठन के साथ पूर्व मे हुए सभी समझाैते व संगठन द्वारा समय समय पर प्रेषित ज्ञापनाे का निस्तारण किया जाये। उन्हाेने ज्ञापन मे बताया की पटवार संघ ने 15 अक्टूबर से लगातार काेराेना जनजागृति और मास्क वितरण आदि के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की काेशिश कर रहा है। ज्ञापन साेपने वालाे मे अध्यक्ष उत्तम चाैधरी,नरेश पटवारी, जाेगेन्द्र चाैधरी पटवारी, लाखन सिह पटवारी,यादराम पटवारी, महेन्द्र, देवेश, सुरजीत पटवारी, रविराज पटवारी,रामाेतार आदि माैजूद रहे