श्री बांके बिहारी गौशाला पर भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ
अलवर (राजस्थान/ रितीक शर्मा) श्री बांके बिहारी गौशाला कीलपुर खेड़ा डेरा का घाटा रैणी में श्री राम महायज्ञ प्रारम्भ से पूर्व भव्य कलश यात्रा का बेंड बजे की मधुर धार्मिक धुन के साथ रंग-बिरंगे भंडारों में महिलाएं कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए ग्राम किलपुर खेड़ा से गौशाला पहुंची।वहां यज्ञशाला की परिक्रमा कर वैदिक मंत्रोचार के साथ मुकेश शास्त्री द्वारा यज्ञ का शुभारंभ कराया। इस मौके पर स्थान के महंत श्री श्री 108 श्री रामदास जी फल्हारी महाराज व उनके कृपा पात्र श्री कन्हैया दास जी श्री गरठ वाले हनुमान जी पाराशर वाले सहित त्यागी जी महाराज घाटा देवी जी वाले सैकड़ों संत भगत मौजूद रहे। 30 तारीख जेस्ट दशहरे को यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बीच श्री ज्ञान सप्ताह भागवत यज्ञ के साथ रात्रि को विशेष रासलीला व सत्संग का आयोजन किए जाएंगे।