जैन धर्मशाला में हुआ धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर का शुभारंभ

आज जैन धर्म के 15 वें तीर्थंकर श्री धर्मनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक पर्व पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

May 23, 2023 - 12:24
May 23, 2023 - 12:26
 0
जैन धर्मशाला में हुआ धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर का शुभारंभ

बड़ौदामेव (अलवर, राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव कस्बे स्थित जैन धर्मशाला में अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद के तत्वावधान में जैन समाज द्वारा धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर का शुभारंभ सोमवार प्रात: 08:30 हुआ। शिविर संयोजक बालकृष्ण जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर का शुभारंभ जैन धर्मशाला में दिनांक 22 मई से प्रारम्भ हुआ जो 05 जून तक आयोजित होगा। शिविर में 50 बच्चो द्वारा धार्मिक ज्ञानार्जन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन धार्मिक ज्ञान के अतिरिक्त जीवन निर्माण एवं व्यसन मुक्ति के लिए बच्चो को प्रेरित किया जाएगा। शिविर में बच्चो को बैग व अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया गया। शिविर के पश्चात बच्चो को प्रतिदिन अल्पाहार वितरित किया जाता है। इस दौरान जगदीश प्रसाद जैन, चंद्रशेखर जैन, प्रमोद जैन, रवि जैन, नरेश जैन, कल्पना जैन, आरती जैन, अनीता जैन, कनिष्का जैन मौजूद रहे। मंगलवार सुबह श्री मुनिसुव्रत जिनालय में जैन धर्म के 15 वें तीर्थंकर श्री धर्मनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक पर्व पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................