वित्तीय मांगो को लेकर कठूमर सरपंच संघ की बैठक हुई आयोजित, बनाई विधानसभा घेरने की रणनीति
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर पंचायत समिति के सभागार में कठूमर पंचायत समिति के 47 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि एकत्रित हुए जिसमें अपनी वित्तीय मांगों को लेकर चर्चा की गई इसमें सरपंच कठूमर शेरसिंह मीना ने बताया कि सभी सरपंच 8मार्च को विधानसभा को घेराव करेंगे क्योंकि हमारी मांगे हैं जो एसएसटी,एफएफसी की पिछली जो राशि बकाया है उसे आज तक हमारे खाते में नहीं भेजी गयी है इस बारे में सरपंचों ने पूर्व में भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात पहुंचा चुके हैं लेकिन उन्होंने आज तक कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया इसी को लेकर आज कठूमर पंचायत समिति सभागार में सरपंचों ने मिलकर बैठक की और सरपंच ग्राम पंचायत टिटपुरी हरवीर सिंह चौधरी ने बताया कि सरपंच अपनी मांगों को लेकर प्रत्यक्ष रूप से 8 मार्च को जयपुर जा रहे हैं और सभी सरपंचो ने व्यवस्था की 47 पंचायतों के 6 ब्लॉक बनाए गए हैं और हर ब्लॉक में एक सरपंच को निश्चित जिम्मेदारी दी गई है प्रत्येक ब्लॉक से एक गाड़ी भरकर सरपंच आएंगे और शांति पूर्वक अपनी बात राजस्थान सरकार जयपुर को पहुंचाएंगे इस और मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करेंगे करवाने के लिए अपनी समस्याओं की ओर आकर्षित करने का शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा का घेराव करेंगें।