रंग बिरंगी राखियों से सजने लगीं दुकानें
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला बजार में सजने लगीं दुकाने भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। त्योहार नजदीक आते ही रंग-बिरंगी राखियों से बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं। राखियों की खरीदारीरी शुरू हो गई है। बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है।रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजार में विभिन्न आकर्षक डिजाइन की राखियां बहनों को लुभा रहीं हैं। तुलसी, चंदन, मोतियों से जड़ी राखी अधिक पसंद की जा रही। रंग-बिरंगे धागों से बनी राखी बच्चों को पसंद आ रही हैं। बाजार में सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी राखी उपलब्ध है। चांदी की राखी भी बाजार में आई है। रुद्राक्ष राखी भी इस बार बाजार में आई है। बहनें भाइयों की पसंद की राखी खरीदने में जुटी हैं। जो भाई शहर से बाहर नौकरी करते हैं, उनके लिए बहनें राखी पोस्ट करेंगी। जिससे समय से भाई के पास तक राखी पहुंच सके। कुछ बहनें जिनकी शादी हो चुकी है, वह भाइयों के घर राखी बांधने आएंगी तो कहीं भाई बहनों के घर जाकर राखी बंधवाएंगे। खरीदारी के बीच बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है।