धर्मपुरी विधालय में किया गया 100 छायादार व औषधीय पौधों का रोपण
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के उपखण्ड रैणी क्षेत्र के पिनान कस्बे के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-धर्मपुरी मे हरित राजस्थान अभियान के तहत शाला स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जो दो दिन से लगातार जारी है, संस्था प्रधान कुन्जीलाल मीना का कहना है कि इस दौरान हमारे द्वारा विद्यालय प्रांगण मे 100 पौधारोपण किया जाएगा।
इनमे ज्यादातर पौधे छायादार , फलदार व औषधीय है जो भविष्य मे बड़े होकर हमे प्राण वायु ऑक्सीजन देने मे तथा वर्षा कराने मे भी सहायक होगे , इस कोरोना काल मे आमजन ऑक्सीजन के लिए तडफ रहा था यदि हम सभी इस तरह से पौधारोपण करे और इन पेड पौधो की भी अपने बच्चो की तरह सार-संभाल करे व देख रेख करते रहे व इनकी बिना मतलब ही अन्धाधुन्ध कटाई नही करे तो हमको ऑक्सीजन के लिए व बरसात के लिए इस तरह से तरसना नही पडेगा।इस दौरान संस्था प्रधान कुञ्जी लाल मीना के अलावा स्टाफ सागर मीना , रामकिशोर मीना , रिन्कु गुप्ता, उमरदीन खान, गुमानी राम मीना सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक भी मौजूद रहे।