कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए पहले ही सचेत हुआ बहरोड़ उप जिला अस्पताल
अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड में उपजिला अस्पताल प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुटा गया है। बहरोड़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कुछ निजात मिलने के बाद बहरोड़ उपजिला अस्पताल प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में जुट गया है। हांलाकि फिलहाल इस अस्पताल में 40 बैड आॅक्सीजन सप्लाई आदि से सही स्थिति में है, आईसीयू के साथ साथ आवश्यक दवाईयां और संसाधन उपलब्ध है और 10 बैड आॅक्सीजन एवं अन्य संसाधनों के साथ अलग से तैयार किये जा रहे हैं। जिन पर जरूरत पड़ने पर मरीज भर्ती किये जा सकेंगे। अस्पताल प्रभारी डा. सुरेश यादव के अनुसार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का दुस्प्रभाव विशेष रूप से बच्चों पर पड़ने की सम्भावना है। जिसको लेकर पीजीटिशियन से डिस्कस करके तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बच्चों के लिए आईसीयू हमारे पास पहले से हैं। उनके लिए पर्याप्त संसाधन और दवाईयां भी है। अगर और संसाधनों की जरूरत होगी तो पीजीटिशियन से डिस्कस कर उनकी पूर्ति की जायेगी। ये हमारे लिए अच्छे संकेत है कि यहाॅ तीसरी लहर के लक्षण नहीं मिले हैं।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा