ढाकपुरी सरपंच सुनीता यादव ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट की वितरित
अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढाकपुरी की सरपंच सुनीता यादव व सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव के द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण की गई। ग्राम पंचायत के गांव पीला ढाबा में एवं आसपास की ढाणियों में बसे गरीब लोग जैसे तलाकशुदा महिला ,विधवा महिला, विकलांग,अनाथ, जरूरतमंद ,लोगों को राशन किट बनवाकर वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक किट में जैसे 5 किलो आटा , 1 केजी दाल , 1 केजी चीनी, चाय की पत्ती,आधा लीटर सरसों का तेल, हल्दी पाउडर ,मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर, जीरा पैकेट, 1 केजी नमक की थैली ,1 किलो आलू, , शामिल किए गए हैं। सरपंच सुनीता यादव व सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने लोगों को घर में रहने की सलाह भी दी गई। भीड़ -भाड़ वाली जगह पर ना जाए घर पर रहे। साफ सफाई रखें स्वच्छ रहे। इस दौरान तहसीलदार खेमचंद सैनी, पूर्व पटवारी त्रिलोक चंद जैन, एलडीसी विजय यादव, अध्यापक शिवदयाल शर्मा, पीटीआई रामलाल तिवारी, प्रधानाध्यापक सुरेश चंद शर्मा, अध्यापिका दीपा शर्मा, एएनएम सरोज चौधरी, सुमन तंवर, राशन डीलर नरेश यादव, बृजेश कुमार यादव, आशा सहयोगिनी सावित्री पारीक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा जैन, वार्ड पंच माया देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भागीरथ शर्मा