महिला पार्षद के घर हुई चोरी का 7 दिन में खुलासा नहीं होने पर सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
जल्द कार्यवाही की मांग को लेकर एएसपी, सीओ और थाना प्रभारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन
भरतपुर जिले के ड़ीग उपखंड में महिला पार्षद गीता शर्मा के घर में 17 मई की रात्रि में हुई लाखो रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ए एस पी बुग लाल मीणा सीओ मदन लाल जैफ़ और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह से मिला ।और तीनो पुलिस अधिकारियों को अलग - अलग ज्ञापन देकर उनसे जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कराने की मांग की है।
ज्ञापनों में कहा गया है कि महिला पार्षद के यंहा चोरी की घटना को हुए 10 दिन हो चुके है। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग लगाने में विफल रही है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। जिसपर सीओ जैफ और थाना प्रभारी सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओ को चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापनों में चेतावनी दी गई है कि यदि 7 दिन में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद नहीं किया गया तो सीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
- रिपोर्ट - पदम जैन