महिला मित्र से बात करा लोगों को बंधक बना ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल थाना पुलिस ने अनजान लोगों को अपनी महिला मित्र के जरिए फोन कर बुलाने व बंधक बनाकर मोटी ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने गत 12 जुलाई को अलवर निवासी अधिवक्ता ओमप्रकाश पुत्र बाबू लाल बैरवा को फोन कर किसी मामले में पैरवी करने के झांसा देकर खैरथल के अग्रसेन सर्किल पर बुलाया तथा घर बैठकर बातचीत करने की कहकर सिवाना रोड स्थित एक कालोनी में ले गए, जहां अधिवक्ता को एक कमरे में बंधक बनाकर उस महिला व एक अन्य पुरुष ने जबरदस्ती कपड़े उतरवाकर अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। रिकार्डिंग को वायरस करने की धमकी देकर नकद व आनलाइन भुगतान प्राप्त कर उन्नीस हजार रुपए ऐंठ लिए, जिसकी रिपोर्ट 16 जुलाई को खैरथल थाने में दर्ज कराई गई।
थानाधिकारी ने बताया कि शातिर बदमाश रिंकू सिंह अपने साथ सुरेन्द्र सिंह व महिला मित्र प्रिया उर्फ पूजा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल वार्ता कर संपर्क करते हैं। बहाना बनाकर व्यक्ति को बुलाकर बंधक बनाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर राशि ऐंठते है। पुलिस ने आरोपी रिंकू सिंह पुत्र गितीसिंह रायसिख निवासी कोलाण की ढाणी थाना ततारपुर हाल किराएदार अमरजीत कौर दांतला रोड खैरथल को सिवाना रोड से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अन्य सुरेन्द्र पुत्र दिलीप सिंह व पूजा की तलाश जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।