अलवर-बहरोड़ राजमार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को ई-मेल जरिए की शिकायत
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अधिकारियों की अनदेखी के कारण अलवर-बहरोड़ राजमार्ग विगत कई महिनों से बदहाल है। जिसके कारण आमजन के साथ वाहन चालकों का जीना दुश्वार हो रहा है। साथ ही सड़क किनारे बने मकान वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों हुई बारिश ए़ंव शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की वजह से भारी वाहनों के मार्ग डायवर्ट कर देने के कारण गड्डो में तब्दील सड़क पर रोजाना वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं अनेक बार बड़ी दुर्घटना भी हो चुकी है। सड़क पर बने गहरे-गहरे गड्ढों से निजात दिलाने के लिए महिने पूर्व डाला गया मलबा भारी वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण पाउडर बना गया। वाहनों के आवाजाही से उड़ते धुंल के गुब्बार से सड़क किनारे बसे लोग परेशान हैं। कुछ लोग तो शंवास की बिमारी से ग्रसित होने लगे हैं। जो कि चिकित्सा परामर्श लें रहे हैं। कस्बे के पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, सुनील भारद्वाज, स्वर्ण भारत एकता मंच जिला मिडिया प्रभारी मनीष सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, राहुल यादव, शिक्षाविद् विजय सैनी, राजेंद्र प्रसाद, व्यापार मंडल के मुकेश सैनी, सहित अन्य लोगों ने बताया कि महंगें टोल वसूली के बाद भी सड़कें बदहाल है। लेकिन सम्बंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि उक्त सड़क मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन बना रहता है। वहीं समस्या समाधान के लिए ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, सीएम कार्यालय, एसडीएम प्रथम, दिव्तीय, सहित सम्बंधित अधिकारियों को जरिए ई-मेल बदहाल सडक को दुरुस्त कराने की मांग की हैं।