नगर परिषद में अधिकारियों की तानाशाही चरम पर आमजन को किया जा रहा शर्मसार, तानाशाहों को हटाने की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा पत्र
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) नगर परिषद भीलवाड़ा में अधिकारियों की तानाशाही का आतंक बढ़ने से आमजन में जनप्रतिनिधियों को होना पड़ रहा है परेशान नगर परिषद में आमजन की समस्याओं को लेकर दिए जा रहे प्रार्थना पत्र को मार्क करने के लिए नियुक्त अधिकारी प्रहलाद राय द्वारा प्रार्थना पत्र को मार्क करने से मना कर दिया जाता है तथा कहा जाता है कि यह मेरा काम नहीं है ऐसा उन्हें लिख कर देने की कहने पर प्रार्थना पत्र को फेंक दिया जाता है तथा कहा जाता है कि जिसको शिकायत करनी हो कर दो ऐसा ही वाकिया संगठन मंत्री संघर्ष सेवा समिति पुर रतनलाल आचार्य के साथ उक्त अधिकारी द्वारा कई बार गठित किया गया जिससे परेशान हो आचार्य ने उक्त अधिकारी की शिकायत नगर परिषद आयुक्त महोदया को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नगर परिषद में इस तरह अधिकारियों की तानाशाही के चलते हैं जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जाता है तो फिर आमजन के साथ उक्त अधिकारी किस व्यवहार से पेश आते होंगे अतः आयुक्त महोदय को ऐसे तानाशाह वह अपने कार्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर ऐसे अधिकारियों को हटाया जाने की मांग की तथा इस प्रार्थना पत्र की सूचनार्थ प्रतिलिपि जिलाधीश महोदय भीलवाड़ा वह शहरी विकास एवं आवास मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को भी भेजी जा कर नगर परिषद भीलवाड़ा में वर्षों से एक ही जगह जमे अधिकारियों को तानाशाही तथा गैर जिम्मेदाराना रवैये वाले अधिकारियों को हटाने की मांग की गई