गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुर्जर समाज ड़ीग द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की 1210 वी जयंती गुरुवार को कस्बे की नगर रोड पर पूर्व उप प्रधान नंदन सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने गुर्जर प्रतिहार राजवंश के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि गुर्जर प्रतिहार राजवंश नहीं होता तो देश सातवीं शताब्दी में ही अरब के आक्रांताओं का गुलाम हो गया होता। इसी राजवंश में जन्मे मिहिर भोज ने केंद्रीय सत्ता के रूप में अपने साम्राज्य का संपूर्ण भारत वर्ष में विस्तार किया ।
वक्ताओं ने नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भारत सरकार से सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की मांग की तथा प्रत्येक गांव में मिहिर भोज के नाम के बोर्ड व उनकी मूर्तियां लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एस राम गोपाल गुर्जर, बलराम गुर्जर आनंद प्रकाश पटेल , बृज बिहारी खटाना, मोती पहलवान, बिहारी पसोपा, दाताराम, प्रहलाद , लज्जा राम आदि वक्ताओं ने विचार प्रकट किये।