पुलिसकर्मी के बेटे ने स्कूटी चालक को रोककर की मारपीट, फिर तमंचा लगा लूटा 8000 रूपये और मोबाइल
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) कस्बे की सब्जी मंडी के पास रहने वाले कन्नू जोगी ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसमें लिखा है कि निवाली गांव में पानी की सप्लाई कर स्कूटी से वापस लौट रहा था कि रास्ते में जकोपुर निवासी जावेद पुत्र इसराइल उसके तीन चार साथियों ने सुनसान जगह पर घेर लिया और स्कूटी से टपका दे नीचे उतार लिया उतारने के साथ ही मेरे साथ पंच और मुको से मारपीट की जावेद ने कट्टा निकाल लिया इस दौरान उसके साथियों द्वारा मेरी जेब में रखे 8000 रूपये और मोबाइल छीन लिया गया शोर-शराबा सुन आसपास के लोगों के आने पर वह लोग भाग खड़े हुए। जाते-जाते धमकी देकर गए की यदि रिपोर्ट दर्ज कराई या कुछ कार्यवाही करने की कोशिश की तो अगली बार जान से मार देंगे । कन्नू जोगी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करा कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर आईओ ईदुखां को जांच सौंप दी है।
वही पीड़ित कन्नू का कहना है कि आरोपी का पिता इसराइल निवासी जखोपुर व चाचा अलवर जिला पुलिस में कार्यरत हैं आरोपी जावेद का बड़ा भाई वसीम है जिला पुलिस का वांटेड अपराधी है पीड़ित कन्नू ने आरोपी जावेद की अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो भी सबूत के तौर पर उपलब्ध करवा कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है