मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर कुआ अंटाला पर मां शाकंभरी की चुनरी के महिलाओं ने लगाई बूटियां
चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से
चलो बुलावा आया है मां सकराय वाली ने बुलाया है.......
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जैसे-जैसे 25 जनवरी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर निकाली जाने वाली विशाल चुनरी यात्रा की तैयारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है l कस्बे में कुआं अंटाला पर महावीर सैनी के आवास पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l उदयपुरवाटी चुनरी यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की 24 जनवरी को जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन में माता का मंगल पाठ, कीर्तन एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा l अगले दिन 25 जनवरी को गणपति मैरिज गार्डन से ही माता की एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जो उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेगी l इस दौरान संतोष देवी, सुमन अग्रवाल ,पिंकी, ललित, द्रोपती, सोनू ,तीजा देवी, नानूडी ,निर्मला, ललित आदि महिलाएं मौजूद रही l