मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर अर्पित की जाने वाली चुनरी पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर लगाई बूटियां
तामीडा में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर लगाई मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां
चुनरी यात्रा में भाग लेने से मां करती है मनोकामना पूर्ण...... मन्नालाल सैनी
भक्ता को बेड़ो पार लगा दे सकराय वाली मां..........
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जैसे-जैसे 25 जनवरी नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल ऐतिहासिक चुनर यात्रा की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही हैं l कस्बे के वार्ड नंबर 19 में मोहल्ला तामिडा बुधवार को मन्नालाल सैनी के आवास पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई lउदयपुरवाटी चुनरी यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की 24 जनवरी को उदयपुरवाटी गणपति मैरिज गार्डन में माता का मंगल पाठ कीर्तन एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा l मूलचंद सैनी के अनुसार उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है l जिसमें राजस्थान के अलावा देश-विदेश से भी भक्त लोग आकर भाग लेंगे l इस दौरान सुशीला देवी ,बलकेश देवी, संतोष देवी जांगिड़ ,शर्मिला ,कंचन आदि मोजूद रही ।