इकोफ़्रेंडली राखी के साथ दिव्यांग बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क थैरेपी सेंटर मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार को एक नए अंदाज में मनाया गया। मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी द्वारा इकोफ़्रेंडली राखी अर्थात सीड राखी बनाने का प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों को दिया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा एक दूसरे को राखी बांधकर हमेशा कदम से कदम मिलाकर एक-दूसरे की रक्षा व सहयोग का संकल्प लिया गया।वही कनु गोस्वामी ने बताया कि इन राखियों को उपयोग के पश्चात गमले में लगाकर एक यादगार पौधे के रूप में हमेशा अपने पास रखा जा सकता है व साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग किया जा सकता हैं। अतः मंथन के मंच से सभी बच्चों ने आमजन से भी इस प्रकार से इस महोत्सव को मनाने का निवेदन किया। इस दौरान डॉ. पीयूष गोस्वामी, शांति देवी, पूजा यादव, प्रवीण सैनी, सोनू यादव, अंकित इत्यादि उपस्थित जन द्वारा शानवी, ऋषि, विराट, हर्षित, चिन्मयी, केशवी सहित समस्त उपस्थित बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।